pmegp loan yojana kya hai पूरी जानकारी हिंदी में, pmegp yojana में 35 % सब्सिडी कैसे ले

 

दोस्तो आज मैं आपको एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताऊंगा जिससे आपको बहुत फायदा होने वाला है । अगर आप लोन लेने की सोच रहे है तो आप एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें उसके बाद ही कोई फैसला ले । मोदी जी ने pmegp yojana की शुरुवात की थी । इस योजना में आप सरकार से लोन ले सकते है और जब आप लोन भुगतान करेंगे तो आपको 35% तक छूट दी जाएगी । मतलब pmegp loan yojana से लोन लेने में आपको फायदा ही फायदा है । तो चलिये जानते है pmegp loan yojana kya hai पूरी जानकारी हिंदी में।।


पहले तो  मैं आपको pmegp योजना फुल फॉर्म बता देता हु। pmegp का पूरा नाम (Prime Minister Employment Generation Programme) योजना है। इस स्कीम को credit-linked subsidy programme के नाम से भी लोग जानते है. pmegp scheme से आप आपने बिज़नेस करने के लिए लोन ले सकते है।

pmegp loan yojana kya hai

दरअसल, pmegp scheme भारत के लोगो के लिए बनाई गयी  है.ताकि जो भी अपना काम शुरू करना चाहता है वो इस स्कीम से सरकार  से 10  लाख से 25 लाख तक का लोन लेकर आपने का शुरू कर सकते है।  इस स्कीम का मकसद देश की बेरोजगारी खत्म करना है।  और  लोगो को बिज़नेस के लिए प्रोत्साहित करना है।

pmegp loan yojana kya hai | pmegp scheme in hindi
आप सभी को ये जानकर ख़ुशी होगी की भारत सरकार pmegp yojana शुरू की है। सरकार चाहती है की बरोज़गार लोग इस योजना से लोन ले और अपना काम शुरू करे।  ताकि देश से बेरोज़गारी ख़तम हो सके। आप लोन लेकर कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते है।  अगर देश में बेरोज़गारी रहेगी तो देश कभी भी तरक्की नहीं कर पायेगा।

और इस बेरोज़गारी को ख़त्म करने के लिए ही सरकार ने pmegp loan yojana शुरुवात की है। देश में बहुत से ऐसे  टैलेन्टेड लोग है जिन लोगो के पास अपना काम शुरू करने के लिए पैसे नही है । ऐसे लोग pmegp yojana स्कीम से लोन ले कर अपना खुद का काम शुरू कर सकते है ।

pmegp loan yojana kya hai in Hindi
क्या आप जानते है pmegp loan yojana क्या है और इस yojana से लोन कैसे मिलता है. किस बिज़नस के लिए लोन मिलता है. कितना % interest rate से लोन मिलता है. कौन कौन से बैंक लोन देते है| ये yojana Prime Minister employment Generation Program दोबारा शुरू की गयी है |

State Bank of India, BOI, IDBI और अन्य bank भी pmegp loan दे रही हैं | आप नजदीकी bank branch में जाकर बात कर सकते है और साडी जानकरी ले सकते है. Prime Minister employment Generation Program (pmegp yojana) की शुरुवात 15 अगस्त, 2008 में की गयी थी|

भारत सरकार की इस लोन योजना में आप 25 लाख का Loan ले सकते है।   अगर आप ये लोन लेना चाहते है तो आपको बैंक जाने की जरूरत भी नहीं है. आप घर बैठे बैठे pmegp loan yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।  मैं पूरी कोशिश करूँगा आपको डिटेल में बता सकूं की pmegp loan yojana kya hai ? What is pmegp loan scheme in hindi

PMEGP Loan Details In Hindi
यह  लोन आपको नया बिज़नेस और सर्विस सेण्टर ओपन करने के लिए मिलता है।  अगर आप कोई नया बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपको 25 लाख तक का लोन मिल जायेगा।  वही अगर आप सर्विस सेंटर (जैसे कंप्यूटर सेंटर , ट्रांसपोर्ट का काम etc) आदि  खोलते है तो आपको 10  लाख तक का लोन मिल जायेगा।

Pmegp loan scheme से कौन कौन लोन ले सकता है 
चैरिटेबल ट्रस्ट भी इस लोन के लिए apply कर सकता है |
परिवार की वार्षिक आय 24 हज़ार से ज़्यादा नही होनी चाहिए ।
एक परिवार से सिर्फ एक ही इस yojana के लिए apply कर सकता है |
जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है वो pmegp loan के लिए apply कर सकता है।
कम से कम 8 वी पास होना जरुरी है, तभी आप  लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
जिनकी आयु 35 साल से ज्यादा है वो लोग pmegp loan yojana से लोन नही ले सकते ।
BPL कार्ड धारक (अगर कोई योजना लाभ नहीं उठा रहे तो) वह भी इस योजना के तहत लाभ उठा सकते है|
अगर आपने पहले किसी भी सरकारी योजना से  तो आप pmegp loan scheme के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।
अगर आपने ITI की है और साथ मैं 6 महीने सरकारी टेक्निकल कोर्स भी किया है वो लोग भी pmegp yojana से लोन ले सकते है।
अगर आप कोई नया काम शुरू कर रहे है तो ही आपको लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. पुराने काम को करने के लिए आपको लोन नहीं दिया जायेगा.
अगर manufacturing project की total cost 25 लाख है या  business service project की total cost 10 लाख है तो ही आप pmegp loan  लिए अप्लाई कर सकते है।

pmegp yojana से किसको कितना लोन मिल सकता है। 
अब मैं आपको बताता हूँ की किसको कितना लोन मिल सकता है।  यहाँ पर मैं category के हिसाब से डिटेल दे रहा हूँ की आपको लोन पर कितनी सब्सिडी मिलेगी। सभी category के लिए कुछ न कुछ अलग दिया गया है।

General Category  :- ओपन category कहो या जनरल कास्ट एक ही बात है।  अगर जनरल category के लोग गाओं में आपने बिज़नेस शुरू करते है तो उनको 25 % सब्सिडी मिलेगी।  वही अगर आप लोग शहर में अपना बिज़नेस शुरू करते है तो आपको 15 % सब्सिडी मिलेगी। आप जो भी काम शुरू करना चाहते है और उसमे जो भी लागत आएगी उसका 10 % आपको खुद लगाना होगा बाकि तो आपको लोन मिल जायेगा।

Special Category (SC/ ST/ OBC/ Minorities/ Women, Physically handicapped, Ex-Servicemen, NER, Hill and Border areas etc) :- अगर आप लोग गांव में आपने बिज़नेस शुरू करते है तो आपको 35 % सब्सिडी मिलेगी , और अगर आप लोन शहर में अपना बिज़नेस शुरू करते है तो आपको 25 % सब्सिडी मिलेगी।  आप जो भी काम शुरू करना चाहते है और उसमे जो भी लागत आएगी उसका 5 % आपको खुद लगाना होगा बाकि तो आपको लोन मिल जायेगा।

pmegp yojana के लिए क्या क्या जरूरी डाक्यूमेंट्स ( कागज) होने चाहिए ।
1. आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए ।
2. आपके पास पहचान पत्र होना चाहिए ।
3. आपके पास पेन कार्ड होना जरूरी है।
4. आपकी पासपोर्ट साइज फ़ोटो होनी चाहिए |
5. आपके पास population सर्टिफिकेट होना चाहिए |
6. आपके पास EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए |

PMEGP Loan के बारे में जानकारी जानकारी 
1. यह लोन आपको 3 से 7 साल के अन्दर वापस करना होगा।
2. इस Scheme के तहत 2 -35 लाख तक Loan मिल सकता है।
3. अगर आपने पहले कभी Government scheme का लाभ लिया है तो आपको यह Loan नहीं मिलेगा।

PMEGP का उदेश्य 
1. pmegp yojana का मकसद गांव और शहर में रोजगार पैदा करना है।
2. इस योजना का मकसद जो लोग पढ़े लिखे है पर फिर भी उनको नौकरी नहीं मिल रहे , ऐसे लोगो को रोजगार देना है।
3. ऐसे लोग जिनके पास काम करने का हुनर है पर पैसो की वजह  से आपने काम शुरू नहीं कर पा रहे है ऐसे लगो को लोन लेकर उनकी हेल्प करना।
4. गांव में छोटे और बड़े बिज़नेस के अवसर पैदा करना। ताकि लोग गांव में रह कर ही काम कर सके। उनको अपना घर छोड़ कर कही और जाकर काम करने की जरूरत न पड़े ।

मुझे ख़ुशी  है की मैंने आपको  pmegp loan yojana kya hai इसके बारे में पूरी तरह से बता दिया है।  अगर आपको फिर भी pmegp loan yojana kya hai इस बारे में कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है।  बाकि अगर आप आपने वाली सभी सरकारी योजना का जानकरी चाहते है तो हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहे।  और हमारे ब्लॉग को subscribe करे ,ताकि आपको अपडेट मिलते रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post