आधार कार्ड लिंक करने पर मिलेंगे 10,000 रु नगद, पढ़े पूरी खबर।




हेल्लो दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसे खबर लेकर आया हु जिससे आपको सीधा 10,000 रु का का फायदा होगा। जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना अब आपको अपना आधार कार्ड लिंक करने पर 10,000 रु नगद मिलेगा. इन 10,000 रु का इस्तमाल आप कही भी कर सकते है। बस आपको अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा। तो चलिए जानते है की ये स्कीम क्या है। or irctc ko adhar card se link kaise kare.


अब मैं आपको बताता हु की आखिर ऐसा कौन है जो आधार कार्ड लिंक होने पर आपको 10,000 रु नगद देगा। दोस्तों भारतीय रेलवे को ऑनलाइन वेबसाइट IRCTC ने ये एलान किया है की वो अपने यूजर को आधार कार्ड लिंक करने पर 10,000 रु कैश देगी। लेकिन 10,000 रु इनाम लेने के लिए आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होंगी।


IRCTC Ko Adhar Card Se Link Kaise Kare


रेलवे की सबसे अच्छी वेबसाइट और एप्प IRCTC है। और अगर आप रेलवे से आते जाते रहते है। आप भी इस एप्प को जरुर यूज़ करते होंगे। तो आपको इसका फायदा हो सकता है। आपको बस अपने irctc account ko adhar card se link करना होगा वो भी जून से पहले पहले। चाहिए मैं आपको डिटेल में बताता हु की आप irctc ko adhar card se link करके 10,000 रु कैसे जीत सकते है।


IRCTC ने निकाली लकी ड्रॉ स्‍कीम
irctc ko adhar card se link करने पर मिलेंगे 10,000 रु, ये योजना IRCTC जनवरी 2018 में लेकर आई थी। और अब ये योजना जून 2018 को बंद होने वाली है। IRCTC ने इस स्कीम को लकी ड्रॉ स्‍कीम का नाम दिया है। IRCTC हर महीने के दुसरे सप्ताह में लकी ड्रॉ निकालती है। और इस लकी ड्रॉ में 5 बन्दे चुने जाते हो।


IRCTC ये सारा प्रोसेस कंप्‍यूटराइज्‍ड करती है। हर महीने में 5 लकी विनर चुने जाते है। और हर विनर को 10,000 रु नगद इनाम दिया जाता है। अब मैं आपको बताता हु की 10,000 रु जितने के लिए लकी ड्रा स्कीम में कैसे भाग ले सकते है। नीचे दी गयी जानकरी को ध्यान से पढ़े।


IRCTC Ko Adhar Card Se Link Kaise Kare
लकी ड्रा स्कीम में 10,000 रु जितने के लिए आपको बस अपना irctc ko adhar card se link करना होगा। अगर आपने अभी तक अपना adhar card se irctc account link नहीं किया है तो जल्दी अपना adhar number irctc se लिंक कर लो। क्या पता आप ही लकी विनर हो और 10,000 रु जीत जाये। चलिए जानते है irctc ko adhar card se link kaise kare.


IRCTC Account Ko Adhar Card Se Link करने के लिए आपको irctc की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/eticketing/loginHome.jsf पर जाना होगा. और अपना irctc अकाउंट आधार कार्ड से वेरीफाई करवाना होगा।


अब आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा।


अब आप my profile पर क्लिक करे।


my profile में आपको आधार केवाईसी का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।


अब एक नया पेज ओपन होगा वह पर आप से आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जायेगा।


जैसे ही आप अपना आधार कार्ड नंबर लिखेंगे तो आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर एक otp आएगा।


OTP डालते है आपका IRCTC account आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा।


और अब आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा की आपका Adhar KYC डिटेल्‍स सफलतापूर्वक अपडेट कर दी गयी है। मुबारक हो आपका IRCTC account adhar card se link हो गया है।


IRCTC Account Adhar Card Se Link करने पर मिलेगी ये सुविधा
irctc ko adhar card se link करने के बाद आप हर महीने 12 टिकट बुक कर पाएंगे। जबकि जिन लोगो का irctc अकाउंट आधार से लिंक नहीं है वो सिर्फ महीने में 6 टिकट ही बुक कर सकते है। irctc से आधार लिंक करने के बाद जब भी आप अपने irctc अकाउंट से टिकट बुक करेंगे तो आपका PNR नंबर अपने आप लकी ड्रा स्कीम से जुड़ जायेगा।

कैश प्राइज(10,000 रु) जितने के लिए नियम
बुकिंग करवाने वाले यूजर की डिटेल उसके आईआरसीटीसी पर बनी प्रोफाइल से मैच होना चाहिए।


जिन लोगो ने अपना irctc अकाउंट KYC वेरीफाई करवाया है सिर्फ वही लोग इस स्कीम में भाग ले सकते है।


इस स्कीम में भाग लेने के लिए आपको कम से कम 1 टिकट (PNR) बुक करवाना होगा।


IRCTC पर बना प्रोफाइल और टिकट बुक करवाने वाले यूजर की डिटेल मैच होनी चाहिए।


अगर डिटेल मैच नहीं हुए हो तो आप कैश ऑफर नहीं जीत सकते।


किसको नहीं मिलेगा लकी ड्रॉ स्‍कीम का फायदा
जिन यूजर ने टिकट बुक करके टिकट कैंसिल कर दी और TDR फाइल किया है। वो इस स्कीम से अलग कर दिया जायेगा। और जो भी लकी ड्रा का विनर होगा उसका नाम IRCTC वेबसाइट हर महीने के पहले सप्ताह में दिखाई देगा। फिर उसके बाद विनर का वेरिफिकेशन होगा।
जरुरी बात :- IRCTC के कर्मचारी इस स्‍कीम में भाग नहीं ले सकते।


दोस्तों आपको ये जानकरी irctc ko adhar card se link kaise kare कैसी लगी जरुर बताये। और  आप भी अपने irctc अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर और पाए मोका 10,000 रु जितने का। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे । और लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए https://dhugu.in/ पर विजिट करते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post