इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है- India Post Payment Bank Kya Hai

 India Post Payment Bank kya hai :-

India Post Payment Bank (भारतीय डाक भुगतान बैंक) की शुरुवात हो गयी है. अब आप पोस्ट ऑफिस में saving account खुलवा सकते है. और आपको यहाँ पर सभी बैंक से ज्यादा ब्याज मिलेगा. यहाँ पर आपको सालाना 5.5 % से भी ज्यादा का ब्याज मिलेगा. India Post Payment Bank में आप 3 तरह के अकाउंट खुलवा सकते है. तो चलिए जानते है India Post Payment Bank kya hai. और India Post Payment Bank me account open kaise kare.


इस पोस्ट में आपको India Post Payment Bank  के बारे में सारी जानकरी दी जाएगी. जैसे India Post Payment Bank में कितना ब्याज मिलेगा, India Post Payment Bank account कौन कौन खुलवा सकता है. India Post Payment Bank account में क्या क्या फैसिलिटी दी जायंगी.


वैसे तो 21 अगस्त 2018 को India Post Payment Bank की शुरुवात होनी थी. पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मृत्यु के चलते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की लॉन्चिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। India Post Payment Bank (IPPB) और इंडिया पोस्ट के अंतर्गत आने वाला एक अलग ही बैंक होगा. यह बैंक 101% सरकारी बैंक होगा.

इंडिया पोस्ट Payment Bank Kya Hai


पहली बार ऐसा होगा की अब आपको saving account(बचत खाते) पर 5.5% ब्याज मिलेगा. इस बैंक को फिलहाल दो पायलट ब्रांचेस ने रायपुर (छत्तीसगढ़) और रांची (झारखंड)  में काम करना शुरू कर दिया है. और बहुत जल्दी पुरे देश में  India Post Payment Bank service शुरू हो जाएगी.


1 लाख रु से ज्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते ||


India Post Payment Bank saving account सिर्फ बचत और लेन- देन के लिए खोले जा रहे है. तो इन अकाउंट में आप 1 लाख रु से जायदा पैसे जमा नहीं कर सकते. India Post Payment Bank में ही नहीं बल्कि आप किसी भी payment bank saving account में 1 लाख रु से ज्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते.


चालू खाता, लोन अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा नहीं ( Current Account, Loan Account And FD Not Available )


India Post Payment Bank में चालू खाता ( Current Account), लोन अकाउंट(Loan Account) या फिक्स्ड डिपॉजिट(FD Not Available) जैसी सुविधा नहीं मिलेगी. शायद कुछ समय बाद ये सर्विस भी शुरू कर दी जाये.


आप किसी भी बैंक से लोन नहीं ले सकते और न ही किसी पेमेंट बैंक में FD खुलवा सकते है. हा आप India Post Bank में विदेश से पैसे मंगवा सकते है. इस अकाउंट में भेजा हुआ धन (remittance) पर कोई रोक-टोक नहीं है.


डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग,फ्री मोबाइल अलर्ट और डिजिटल भुगतान (Debit Card NetBanking, Digital Payment और Free Mobile Alerts )


यहाँ पर आपको सभी बैंक की तरह एटीएम कार्ड मिलेगा.


एटीएम कार्ड के अलावा आपको india post bank में internet banking भी दी जाएगी


यहाँ पर आप Digital Payments (UPI, AEPS,USSD) की सर्विस भी मिलती है


इसके अलावा आप इन अकाउंट से money transfer, bills payment और tax payment भी कर सकते है


India Post Payment Bank account में आपको सभी transaction पर फ्री sms alert service भी मिलती है. इस service का आपको कोई भी मासिक शुल्क नहीं देना


फिलहाल इन बैंक से से आप थर्ड पार्ट जैसे (insurance, mutual funds, pension, credit products, Forex ) को payment नहीं कर सकते. हो सकता है की कुछ समय बाद ये service भी शुरू हो जाये


India Post Payment Bank में जमा आपकी रकम पर अधिकतम 5.5 प्रतिशत तक ब्याज मिल सकता है। लेकिन, इसके लिए आपके खाते में कम से कम  50 हजार रुपए तक जमा होने चाहिए। इससे कम जमा होने पर ब्याज भी कम मिलेगा। कितनी जमा पर कितना ब्याज मिलेगा, इसका विवरण निम्नलिखित है—


चलिए अब बात कर लेते है कि आपको ब्याड कितना मिलेगा। तो मैं आपको बता दु की यह पर कम से कम 4.5% ओर ज्यादा से ज्यादा 5.5% ब्याज मिलेगा। आपके खाते में जमा पैसो के हिसाब से आपको ब्याज मिलेगा।


5.5 % ब्याज : अगर आपके खाते में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक जमा है तो आपको 5.5% ब्याज मिलेगा।


5 % ब्याज : अगर आपके खाते में 25 हजार से 50 हजार रुपए तक जमा है तो आपको 5% ब्याज मिलेगा।


4.5 % ब्याज : ओर अगर आपके खाते में 25 हजार रुपए से कम जमा है तक आपको 4.5% ब्याज मिलेगा।


Note: सभी प्राइवेट बैंक, सरकारी बैंक ओर पोस्ट आफिस सेविंग एकाउंट से ज्यादा ब्याज देगा india post payment bank. हर 3 महीने में ब्याज आपके खाते में जुड़ता जाएगा।


India Post Payment Bank kya hai और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते कितनी तरह के होते है।


india post bank में आप 3 तरह से saving account खुलवा सकते है. इस पोस्ट में मैं आपको in तीनो अकाउंट के बारे में डिटेल में बताऊंगा. ताकि आप अपनी जरूरत के हिस्साब से खाता खुलवा सके.

1. Safal Account ( सफल खाता)

2. Sugam Account (सुगम खाता)

3. Saral Account (सरल खाता)


चलिए अब मैं आपको इन तीनो बैंक अकाउंट के बारे में डिटेल में बता देता हु. इन तीनो saving account में आपको सालाना ब्याज एक जैसा ही मिलेगा. तो फिर और क्या अंतर है इन तीनो बैंक अकाउंट में चाहिए जानते है.

दोस्तों अब तक मैंने आपको पूरी जानकरी दे दी है की India Post Payment Bank kya hai. और इस बैंक के क्या क्या फायदे है. अब मैं आपको बताता हु की India Post Payment Bank account open kaise kare.


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कैसे खुलवाएं खाता? How To Open Account In IPPB Bank

india post payment bank kya hai. इससे हमें कितना फायदा होगा ये तो आपको बता चल गया होगा अब मै आपको बताता हूं कि india post payment bank में खाता कैसे खोले ओर क्या क्या जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए।






पहचान प्रमाणपत्र (ID Proof): इनमें से किसी एक की फोटो कॉपी लगा सकते हो जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस।


पता का प्रमाणपत्र (Adress Proof): एड्रेस प्रूफ के लिए भी आप किसी भी एक डॉक्यूमेंट की फ़ोटो कॉपी attach कर सकते हो। जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, बैंक पास बुक।


पासपोर्ट साइज फोटो (Photographs):- एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो भी चाहिये।


अगर आप India Post Payment Bank में खाता खुलवाना चाहते है तो आप आपने नजदीकी डाकघर में जाकर फॉर्म ले सकते है। या फिर आप india post payment bank form oline download कर सकते हो। फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post