online pf nikalne ka tarika in hindi :- online pf kaise nikale, online pf nikalne ka tarika in hindi, पीएफ का पैसा कैसे निकालें। EPF Withdrawal Process in Hind,

 Online PF Kaise Nikale: दोस्तो बहुत से लोग ऐसे होते है जो एक जॉब छोड़ कर दूसरी जॉब पकड़ लेते है ओर फिर वो अपना PF निकलना चाहते है। पर लोगो के पास टाइम नही होता कि वो Pf आफिस जाकर अपना pf form  भरे ओर उसको ट्रैक करता रहे। आपकी इसी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ कर मैं ये पोस्ट लिख रहा हु। आज मैं आपको बताऊंगा की ghar baithe online pf kaise nikale.


दोस्तो जैसा कि हम सब जानते है आज की दुनिया बहुत एडवांस हो गए है ।हर काम आप घर बैठे बैठे कर सकते है । जैसे मान लो आपको कपड़े खरीदने है तो आपकी पसंद के कपड़े आपके घर आ जाते है।  अगर आपको पसंद आये तो ठीक वरना कपड़े दुकानदार वापस ले जाता है  दुकानदार जैसे कि फ्लिपकार्टअमेज़न ।


अब मान लो कि आपको खाना खाना है तो आपने बस एक फ़ोन किया और खाना आपकी टेबल पर । जैसे मान लो आपको बस टिकट बुक करनी है तो वो भी आप ऑनलाइन कर सकते हो। टिकट काउंटर की लंबी लाइन मैं लगने की जरूरत ही नही है । जैसे घर बैठ LIC की किस्त जमा करे


तो मेरे कहने का मतलब ये है कि जब हर कुछ ओ लाइन हो गया है तो pf service online क्यों न हो । तो अगर आपको नही पता है तो मैं आपको बता देता हूं कि अब आप अपना pf online nikal sakte hai.


क्यों है ना खुशी की बात। अब इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की online pf withdrawal kaise kare. जो लोग किसी कंपनी में जॉब करते है जहाँ उनका pf कटता है उसके लिए ये काफी खुशी की बात की की वो लोग बिना pf office के धक्के खाये ghar baithe online pf kaise nikale.


Pehle pf withdrawal के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते थे मैन भी एक बार pf निकलने के लिए पापड़ बेले है। पहले तो ऐसा होता था कि मान लो आपने आज pf form भर कर जमा करवाते है तो कम से कम 45 दिन लग जाते थे pf money bank account में आने में ।


लेकिन अब ऐसा नही है अब तो सिर्फ एक सप्ताह में pf का पैसा आपके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इससे लोगो को बहुत राहत मिली है। तो कुल मिला कर pf online service शुरू करके बहुत अच्छा काम किया है ।


Online PF Kaise Nikale (online pf withdrawal)


जी हाँ दोस्तों online pf withdrawal service शुरू करके बहुत अच्छा काम किया है. जब online pf withdrawal service नहीं दी तो लोगो लो अपना pf का पैसा निकलने में बहुत दिक्कत आती थी.  बहुत बार तो ऐसा होता है की pf ऑफिस वाले आपका pf withdrawal रेजेक्ट कर देते थे. बोलते है की नाम मैच नहीं कर रहा, जन्मतिथि मैच नहीं कर रहे.


ऐसे मैं लोगो को आपना काम थाम छोड़ कर pf ऑफिस के चक्कर लगते रहते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब कोई भी घर बैठे online pf nikaal सकता है. बस आपको EPF Withdrawal Form भरना होगा. न कोई डाक्यूमेंट्स जमा करवाने का झंझट और न pf ऑफिस जाने का झंझट. है घर बैठे pf निकलने के लिए बस आपका आधार कार्ड uan नंबर से लिंक होना चाहिए.


Online PF Withdrawal Form के फायदे
आप सिर्फ एक EPF withdrawal Form भर कर अपना पैसा निकाल सकते है.
Online PF Form भरने के कुछ घंटो बाद ही आपका pf का पैसा आपके खाते में जमा हो जाता है.
ऑनलाइन pf निकलने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको pf ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
आपको company के स्टाफ के पीछे घुमने की जरूरत नहीं क्युकी ऑनलाइन pf withdrawal में employer (कम्पनी) के हस्ताक्षर की जरूर नहीं है.


ऑनलाइन पीएफ क्लेम के प्रकार (Type of PF claims for online withdrawal)
1. जब आप नौकरी छोड़ देते है तो pf का पूरा पैसा निकालने के लिए फॉर्म भर सकते है.
2. कम्पनी से सेवा-निवृत्ति ( retirement ) के बाद पेंशन पाने के लिए ऑनलाइन apply कर सकते हो.
अगर आप नौकरी कर रहे है और आपको पैसो की जरूरत है तो आप pf का कुछ पैसा निकलने के लिए फॉर्म भर सकते है.
अगर आपको अपने pf member detail में कोई बदलाव करवाना है सिर्फ तभी आपको कम्पनी के HR Department के पास जाने की जरूरत है वरना आपको company में जाने की कोई जरूरत नहीं है.


ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए कुछ शर्तें रखी गयी है.
आप ऑनलाइन pf का पैसा निकला तो सकते है .पर ऑनलाइन पैसे निकलने के लिए कुछ शर्ते रखी गयी है. उन शर्तो को पूरा करना जरुरी है वरना आप ऑनलाइन पफ का पैसा नहीं निकाल पाएंगे . चाहिए अब मैं आपको बताता हु की ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए क्या क्या शर्ते रखीं गयी है.


सबसे पहले तो आपका UAN एक्टिव होना चाहिए. uan नंबर आपको आपकी company देती है जिस कम्पनी में आप काम करते है.


UAN नंबर में आपने जो मोबाइल नंबर लिखवाया था. वो नंबर चालू होना जरुरी है. क्युकी उस नंबर पर कुछ otp आयेंगे. जिनके बिना आप आगे का प्रोसेस पूरा नहीं कर पाओगे.


आपके बैंक का खाता नंबर और बैंक शाखा का IFSC कोड भी EPFO डेटाबेस में होना जरुरी है. ताकि जब भी आप pf का पैसा निकले तो आपका पैसा उसी खाते में जाये जो खाता नंबर आपने सेव किया था,


अगर आप 5 साल से पहले pf का पैसा निकलते है तो आपको pan-card की जरूरत भी पड़ेगी.


Steps For Online PF withdrawal
अब मै आपको बता देता हूं कि आप घर बैठे ऑनलाइन pf कैसे निकले। ऑनलाइन पफ निकलना बहुत ही आसान है। आप नेट बैंकिंग तो यूज़ करते होंगे , पफ निकलना भी नेट बैंकिंग जितना आसान है। बस आपको कुछ सेटिंग इधर उधर करनी है। ओर फिर आपका पफ का पैसा आपकी जेब मे। अब मै आपको online pf nikalne ka tarika बताता हूं ।।


Step 1
सबसे पहले तो आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ इस साइट पर जाना है।


Step 2
अब आप uan नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर सकते है। अगर आप पासवर्ड भूल गए है तो आप फॉरगेट पावर्ड पासवर्ड  पर क्लिक करके दुबारा से नया पासवर्ड बना ले ।


Step 3
अब आप UAN के डैशबोर्ड पर क्लिक करे। यह पर आपको ONLINE SERVICE का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे।


Step 4
ऑनलाइन सर्विस में आपको Claim का एक ऑप्शन दिखाई देगा । आपको क्लेम ऑप्शन पर क्लिक करना है ।(Form-31, 19 and 10C)’.


Step 5
अब यह पर आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना है। आपने uan में जो मोबाइल नंबर लिखवाया था उस मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा। otp डाल कर अपना आधारकार्ड वेरीफाई करे।


अब आप EPF withdrawal claim form भर सकते है। ओर जब आप फॉर्म को सबमिट करेंगे तो इसकी पीडीएफ फ़ाइल निकल कर अपने पास जरूर रख ले। अगर EPF withdrawal में कोई दिक्कत आती है तो ये कॉपी आपके काम आयेेगी।


अगर आप ऑनलाइन pf के लिए क्लेम करते है तो सिर्फ 3 घंटो में आपके पीफ का पैसा आपके खाते में जमा हो जाता जाएगा और अगर आप offline पीफ फॉर्म जमा करते है तो 10 दिन के अंदर PF का पैसा आपके खाते में जमा हो जाएगां।


दोस्तो अगर आपको इस लेख से के बारे में ओर कुछ पूछने है तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है। और हमारी online pf kaise nikale पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे |

Post a Comment

Previous Post Next Post