LIC प्रीमियम किस्त भरने का आसान तरीका जाने हिंदी में





LIC Premium Online Pay Kaise Karte Hai ये बहुत से लोग जानना चाहते है. LIC का मतलब होता है Life Insurance Corporation. दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है lic online payment kaise kare. आज कल हर कोई अपनी और अपनी फॅमिली की lic करवाता है ताकि बुरे वक्त में lic काम आये. लोग lic तो करवा लेते है पर फिर lic किस्त भरने के लिए हर महीने lic एजेंट के पास जाना पड़ता है. और आज कल इतना टाइम किसी के पास नहीं की वो एजेंट के पास जाकर lic premium payment करे. तो आज मैं आपको बताऊंगा की LIC Premium Online Pay Kaise Karte Hai.

lic करवाना अच्छी बात है और मैं तो कहूँगा की हर किसी को अपनी या अपने फॅमिली मेम्बर की lic जरुर करवानी चाहिए. ताकि lic बुरे वक्त में काम आ सके और हमे किसी के सामने पैसो के लिए झुकना ना पड़े. lic के और भी बहुत से फायदे है जैसे आप lic पर लोन ले सकते है. lic भारत की नंबर वन policy company है. वैसे तो बहुत सारे lic policy करने वाले कम्पनी है पर जब भी lic की बात होती है तो lic(Life Insurance Corporation of India ) का नाम हमारी जुबान पर जरुर आता है.

lic का उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगो का भविष्य सुरक्षित रखना है. इस लिए लोगो की जरूरत के हिसाब से lic ने बहुत सारे प्लान्स निकल रखे है. ताकि लोग अपनी जरूरत के हिसाब से थोडा थोडा पैसा जोड़ कर lic करवा सकते और बुरे समय ने, या जन पैसो को सबसे जयदय जरूरत हो उस समय lic हमारे काम आ सके.

आज lic के कस्टमर सबसे ज्यादा है और अपने कस्टमर को सुविधा देने के लिए lic ने lic online payment सर्विस शुरू की है. पहले lic premium payment करने के लिए लोग lic एजेंट के आगे पीछे घूमते रहते थे और lic एजेंट कभी यहाँ हु तो कभी वहा हु . लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप  घर बैठे online lic payment कर सकते है.

अब आप घर बैठे lic के बुत सारे काम कर सकते है जैसे online lic payment करना, online payment receipt निकलना और भी बहुत सारे काम आप घर बैठे बस कुछ ही मिनटों में कर सकते है. हमारा आज का आर्टिकल है LIC online payment kaise kare. तो चलिए मैं आपको डिटेल में बताता हु की LIC Premium Online Pay Kaise Karte Hai.

LIC Premium Online Pay Kaise Karte Hai

दोस्तों online lic premium jma करना बहुत असान है. मैं निचे आपको LIC Premium Online Pay Kaise Karte Hai एक एक स्टेप डिटेल में बता रहा हु वो भी image के साथ ताकि आप लोगो को समझ आ जाये और आपको lic payment online करने में कोई दिक्कत ना हो. तो चाहिए शुरू करते है.

सबसे पहले आप lic premium payment website को ओपन करे.  आपके समे 2 आप्शन आयेंगे आपको पहले वाले आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे की आप नीचे फोटो में देख सकते है.

जैसे ही आप pay direct आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक web पेज ओपन होगा. अब आपको 3 आप्शन दिखाई देंगे जैसे renewal premium, loan repayment, loan interest payment. आपको lic premium भरना है तो आप renewal premium पर क्लिक करे. जैसे की आप नीचे इमेज में देख रहे हो

जैसे ही आप renewal premium payment आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप एक स्टेप आगे चले जायेंगे और आप दूसरी स्क्रीन पर पहुच जायेंगे . यहाँ पर आपको सिर्फ proceed बटन पर क्लिक करना है. आप नीचे image में देख सकते है.

अब आपको यहाँ पर अपनी policy डिटेल सही सही भरनी है. जैसे जैसे आपसे पुच्छा जाये वो साडी डिटेल यहाँ भर दे और i agree पर टिक करके सबमिट कर दे. 

Policy Number : यहाँ पर आप अपना पालिसी नंबर लिखे


Date of Birth :- यहाँ पर अपनी डेट ऑफ़ birth लिखे , वही लिखना जो अपने policy में लिखवाई थी.


Mobile Number : जो मोबाइल नंबर आपने lic खुलवाते समय दिया था वो मोबाइल नंबर यहाँ पर लिखे.


Installment Premium : lic किस्त कितने रुपया की जमा करनी है वो लिखे जैसे २५००/- या २७५०/-


Email ID : यहाँ पर आप अपनी ईमेल id लिखे, ईमेल id वही लिखे जो आप करंट में उसे कर रहे है क्युकी आपको lic premium payment receipt मेल id पर ही आएगी


Captcha : जैसा आपको स्क्रीन मई लिखा दिखाई दे रहा है वैसे ही आप भी लिख दे


I Agree : i agree के सामने वाले बॉक्स में टिक कर दे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे.


अब आपके सामने premium payment का आप्शन आएगा. आप कोई भी lic payment आप्शन सेलेक्ट करके payment कर सकत है. payment करने के 30 मिनट के अन्दर अन्दर आपकी मेल id पर आपको payment receipt मिल जाएगी.

दोस्तों आपको पता चल गया होगा की LIC Premium Online Pay Kaise Karte Hai. अगर आपको LIC Premium Online payment करने में कोई दिक्कत आ रहे है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. lic से रिलेटेड अपडेट पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post