pmegp loan yojana ke liye apply kaise kare पूरी जानकारी हिंदी में।

 

दोस्तो कुछ समय पहले भारत सरकार ने एक बहुत अच्छी योजना की शुरुवात की थी । इस योजना में आप लोआन लेकर अपना कोई भी काम शुरू कर सकते है । इस योजना में आप 25 लाख तक का लोन ले सकते है । ओर आपको 35% सब्सिडी भी दी जाएगी । तो आज का हमारा टॉपिक इसी बारे में है आज मैं आपको बताऊंगा की pmegp loan ke liye apply kaise kare पूरी जानकरी हिंदी में.


जी हां दोस्तो में जिस स्कीम की बात कर रहा हु उस स्कीम का नाम है pmegp yojana . इस योजना को मोदी सरकार ने लागू किया था । आज भी भारत मे ऐसे बहुत से लोग है जो टैलेंटेड तो है पर उनके पास पैसे नही है काम करने के ।  तो ऐसे लोगों के लिए गवर्मेंट ने pmegp yojana की शुरुवात की है । pmegp loan ke liye apply kaise kare पूरी जानकरी जानने के लिए पोस्ट पूरी पढ़े.


ताकि टैलेंटेड लोग pmegp yojana से लोन लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सके । ओर लोन की पैसे आप 3 साल से लेकर 7 साल तक कभी भी दे सकते है । इसमे आपको 35% सब्सिडी भी मिलेगी ।


इस योजना का मकसद भारत से बेरोज़गारी खत्म करना है । और लोगों को रोजगार के अवसर देने है । इस योजना को Khadi and Village Industries Commission (KVIC) ने स्थापित किया है और KVIC directorates इस योजना का कारोबार सभालती है । pmegp योजना क्या है पूरी जानकारी केे लिए यहां क्लिक करे ।


आज का हमारा टॉपिक pmegp loan ke liye apply kaise kare. pmegp yojana ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है । ओर जब आपका लोन पास हो जाएगा तो पैसे आपको मिल जाएंगे । ओर वो पैसे आपको 7 साल के अंदर अंदर बैंक को वापस देने होंगे ।


pmegp Loan Ke Liye Apply Kaise Kare


अब मैं आपको कुछ स्टेप बात रहा हु की pmegp loan ke liye apply kaise kare. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके pmeg loan scheme के लिए ऑनलाइन apply कर सकते हो।  अब मैं आपको बताता हूं कि आपको करना क्या है । आप बस नीचे दिए हुए स्टेप्स को सही से पढ़े और फॉलो करें ।


सबसे पहले आप pmegp loan online application form भरने के लिए pmegp e-portal की वेबसाइट पर जाना होगा । उसके लिए आपको यहाँ पे दी गयी लिंक पर क्लिक करे|


PMEGP Online Application Form Individual Applicants:



PMEGP Online Application Form Non-Individual Applicants: 



सभी विकल्प भरने के बाद save application data पर क्लिक कर दे.

अब आपको Detailed Project Report (DPR) upload करना है जैसे ही आप DPR डाटा अपलोड कर देंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर sms से pmegp loan application id और पासवर्ड भेज दिया जायेगा.


फिर आपका pmegp online application form KVIC द्वारा approval के लिये जिला कार्यालय में भेज दिया जाता है और वह से आपकी फाइल आपके बैंक में भेज दिया जाता है . आप अपने pmegp loan के status को pmegp e-tracking पर जाकर ट्रैक भी कर सकते है.


आपकी Pmegp loan application फाइल बैंक में पहुचने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा . फिर बैंक आपके सारे documents की जांच करता है फिर अगर बैंक को लगता है की आपके documents और प्रोजेक्ट file ठीक है तो आपको pmegp loan दे दिया जाता है .


तो दोस्तो इस तरह से आप pmegp loan yojana online application form apply करके 25 लाख तक का लोन ले सकते हो.


 


PMEGP के अंतर्गत Form के लिए जरुरी इनफार्मेशन


 तो इस तरह से आप pmegp yojana online application भर कर pmegp loan ले सकता है. pmegp scheme की तहत आपको जो  loan मिलेगा उसका 15 से 35% की subsidy भी दी जाएगी आपको.

pmegp e portal में लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की गयी है और आपका application स्टेटस भी आप pmegp e tracking पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते है. प्रधानमंत्री जी की लोन योजना से बहुत लोगो को नया रोजगार मिल गया है.


pmegp loan ke liye apply kaise kare इस बारे में मैंने आपको पूरी जानकरी दे दी है. मैं उम्मीद करता हु की आपको समझ आ गया होगा की pmegp loan yojana ke liye apply kaise kare. अगर आपको कोई आप्शन समझ नहीं आ रहा तो आप कमेंट करके  सकते है.

Post a Comment

Previous Post Next Post